क्रिकेट टूर्नामेंट : बेगमपुरा की टीम बनी विजेता

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। बाबा डीहवार संघ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला गुरुवार को हुआ। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह गांव स्थित पंचायत सचिवालय के समीप खेल मैदान में टूर्नामेंट चल रहा था।

मुख्य अतिथि युवा संघर्ष सेना प्रमुख सह युवा नेता अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय थे। मुख्य अतिथि ने खेल के मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कि‍या। बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया।

बेगमपुरा बनाम खरसोता की टीम के बीच खेल मैच खेला गया। बेगमपुरा टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। बेगमपुरा की टीम ने 35 रन से खरसोता की टीम को पराजित किया। बेगमपुरा की टीम ने 16 ओवर में 146 रन बनाया। खरसोता की टीम 111 रन ही बना पाई।

मैन ऑफ द मैच बेगमपुरा के खिलाड़ी रोहित कुमार को दिया गया। उसने 4 ओवर में 15 रन बनाए और 3 विकेट झटके। मैन ऑफ द सीरीज निलेश कुमार को दिया गया।

कॉमेंटेटर के रूप में खुटहेरिया पंचायत बीडीसी अभिनंदन शर्मा थे। एम्पायर दिवाकर चौबे व चिंटू चौधरी थे। खेलप्रेमियों ने मैच का आनंद लिया।

मौके पर युवा संघर्ष सेना के केंद्रीय सचिव अविनाश पासवान, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय, महासचिव विवेका पांडेय सहित कई गणमान्य लोग व हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

मौके पर अरुण चौबे, बृजमोहन पांडेय, प्रियांशु चौबे, सोनू चौबे निशांत चौबे, हिमांशु चौबे, राजन पांडेय सहित दर्जनों युवकों ने युवा संघर्ष सेना का दामन थामा।