फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आया सनकी आशिक शाहबाज, बात नहीं करने पर लड़की की कर दी हत्या, ऐसे खुला राज

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। हैरान कर देने वाली खबर छत्तीसगढ़ के कोरबा से आयी है, जहां एक सनकी आशिक ने कथित रूप से 20 वर्षीय युवती के सीने पर पेंचकस से 50 बार वार करके सिर्फ इसलिए उसकी हत्या कर दी, क्योंकि लड़की ने उससे बात करने से इनकार कर दिया था.

पुलिस ने इस हत्याकंड के आरोपी की पहचान शाहबाज खान के रूप में की है, जो खास फ्लाइट पकड़कर गुजरात से छत्तीसगढ़ आया था.

यहां बता दें कि यहां कोरबा स्थित CSEB चौकी क्षेत्र में शनिवार दोपहर पंप हाउस के पास एक युवती की खून से सनी लाश मिली थी. उसके मुंह के पास एक तकिया रखा हुआ था. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के सीने पर 50 से अधिक बार पेंचकस से वार के निशान थे.

ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी आवाज़ को दबाने के लिए आरोपी ने उसका मुंह तकिये से दबा दिया होगा. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह मौका-ए-वारदात से फरार भी हो गया.

पुलिस को घटनास्थल से फ्लाइट का दो दिन पुराना गुजरात का टिकट मिला है, जो शहबाज खान नाम से है. वहीं पीड़िता की पहचान नीलकुसुम के रूप में हुई है. उसके परिजन ने बताया कि शाहबाज तीन साल पहले जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यात्री बस में बतौर कंडक्टर काम करता था.

वह बार-बार नीलकुसुम से बात करने की कोशिश करता, लेकिन पीड़िता उससे बात नहीं करना चाहती थी, इसलिए वह नाराज था. परिजनों से बताया कि आरोपी अक्सर वॉट्सऐप पर ही कॉल करता था. ऐसे में पुलिस को कॉल डिटेल से भी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी.

परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त नीलकुसुम की मां फूलजेना डीएवी स्कूल में काम करने गई थीं. वहीं नीलकुसुम का भाई नीलेश अपनी मां को स्कूल छोड़ने के बाद अपने रिश्तेदारों के पास दादरखुर्द चला गया था. ऐसे में नीलकुसुम घर में अकेली थी. दोपहर करीब 12:30 बजे नीलेश घर लौटा और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर वह घर के पीछे वाले हिस्से से भीतर पहुंचा, तो देखा कि कमरे में जमीन पर नीलकुसुम की लाश पड़ी है और आसपास काफी मात्रा में खून फैला हुआ था.

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पेंचकस के वार से हुए घाव के बाद अधिक खून बहने से नीलकुसुम की मौत हुई. उसके सीने पर पेंचकस से 34 बार, पीठ की ओर 16 बार और बगल में एक बार वार किया गया था. इनमें से दिल के पास वाला जख्म ज्यादा गहरा था.

इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले शाहबाज को ढूंढने के लिए पुलिस ने अलग-अलग चार टीम का गठन किया है. पुलिस जांच के अनुसार इस हत्याकांड में त्रिकोणीय प्रेम संबंध का एंगल हो सकता है.

कोरबा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने इस हत्याकांड को लेकर बताया कि कोरबा पुलिस हत्यारे को पकड़ने में जुट गई है. उसका लोकेशन पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है. आरोपी के गिरफ्त में आने पर ही इस हत्याकांड की मिस्ट्री से पर्दा हट सकेगा.