टीएसएएफ के स्पोर्ट क्लाइंबिंग एथलीटों ने नीलगिरी कप में जीते 5 पदक

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा संचालित स्पोर्ट क्लाइंबिंग एकेडमी के कैडेटों ने नीलगिरि कप के दौरान तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर एकेडमी का गौरव बढ़ाया है। इस लीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता का आयोजन वेलिंगटन, तमिलनाडु में किया गया था।

प्रतियोगिता में TSAF स्पोर्ट क्लाइम्बिंग अकादमी से कुल 11 एथलीटों ने भाग लिया, उनके साथ उनके कोच बाबूलाल रावत और मैनेजर रोशनी बिष्ट भी थे। उनमें से, बागुनहातु और पिपला में TSAF ग्रास-रुट डेवलपमेंट सेंटर के पांच एथलीटों को भी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना गया था।

आर्मी एडवेंचर विंग के सहयोग से इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित नीलगिरी कप लीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता का आयोजन वेलिंगटन में मद्रास रेजिमेंट के सेना छावनी क्षेत्र में किया गया था।

एकेडमी के विजेता एथलीट

• जोगा पूर्ति ने जूनियर गर्ल्स लीड में स्वर्ण पदक जीता

• जूनियर बॉयज लीड में रोनित बांद्रा ने स्वर्ण पदक जीता

• सावित्री सामद ने सब-जूनियर गर्ल्स लीड में गोल्ड जीता

• पुरुषों की फाइनल लीड में अमन वर्मा ने रजत पदक जीता

• कुंदन कुमार सिंह ने सब जूनियर बॉयज लीड में रजत पदक जीता

चैंपियनशिप में भाग लेनेवाले अकादमी के एथलीट

नामश्रेणी
अमन वर्माओपन मेंस
रोनित बांद्राजूनियर बॉयज
कुंदन कुमार सिंहसब-जूनियर बॉयज
जोगा पूर्तिजूनियर गर्ल्स
सुकु सिंहसब-जूनियर बॉयज
सुदर्शन मुर्मूसब जूनियर बॉयज
सावित्री सामदसब जूनियर गर्ल्स
पूजा सिंकूसब जूनियर गर्ल्स
संगीता तिउसब जूनियर गर्ल्स
मुकान बांद्रासब जूनियर गर्ल्स
अमर खंडवालसब-जूनियर बॉयज

दल ने 18 दिसंबर को जमशेदपुर से सफर की शुरुआत की और 26 दिसंबर को लौटे। पूरे भारत से कुल 150 उम्मीदवारों ने 6 श्रेणियों – पुरुष और महिला दोनों के लिए सब जूनियर, जूनियर और ओपन में आयोजित लीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

TSAF ने हाल ही में 8 से 11 दिसंबर तक जमशेदपुर में तीन दिवसीय एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी की थी।