रांची। एमके स्पोर्टिंग क्लब, कोकदोरो के तत्वावधान में रविवार को पोटो-हो-खेल मैदान में आयोजित कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। मैच कलाम स्पोर्टिंग इरबा बनाम जीशान क्रिकेट क्लब हुसीर के बीच खेला गया।
इरबा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन बनाई। इरबा की ओर से कलाम ने 20 बॉल पर 27 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए हुसीर की टीम 10 ओवर में 60 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
मुख्य अतिथि झारखंड राजस्व अधिकारी फिरोज आलम, युवा कांग्रेस के रांची महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, कोकदोरो अंजुमन के सदर मजीद अंसारी, मुखिया उज्ज्वल पहान, आयोजन समिति के वारिश अंसारी, इमरान अंसारी, इम्तियाज अंसारी थे।
अतिथियों ने विजेता टीम इरबा को 30 हजार नकद राशि और गोल्डकप और उपविजेता टीम हुसीर को 15 हजार नकद राशि व गोल्डकप देकर सम्मानित किया गया।
फाईनल मैच का मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज इरबा के कलाम रहे। उसे भी पुरस्कृत किया गया।