रेलवे लाइन के बीच से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

पलामू। जिले के डाली गांव के पास रेलवे लाइन के बीच से एक युवक का शव सोमवार को बरामद किया गया है। शव की पहचान गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी गांव निवासी सुजीत दुबे के पुत्र प्रकाश कुमार दुबे (18 वर्ष) के रूप में की हुई। घटना की सूचना मिलते ही युवक के पिता सुजीत दुबे, माता बिंदा देवी, दादी राधिका देवी, छोटा भाई आकाश दुबे एवं दो छोटी बहनों में मातम छा गया।

शव मोहम्मद गंज थाना अंतर्गत गढ़वा रोड-सोन नगर रेल खंड पर रेलवे ट्रैक से पुलिस ने संदेहात्मक स्थिति में जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया था। यह घटना डाली गांव के पास रेलवे खम्भा (संख्या 352/25 एसओ 4/के वीक्यू) के पास अप ट्रैक में घटी है। रेलवे लाइन के निकट बाइक, मोबाइल एवं टोपी रखे हुए थे। तब तक मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुच गए थे।

परिजनों के अनुसार मृतक करीब डेढ़ माह से घर पर ही रह कर पुलिस बहाली की तैयारी कर रहा था। पिता ने काफी मोटी राशि खर्च कर बेटे का कोटा राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एडमिशन कराया था। हालांकि वह संस्थान का प्रेशर नहीं झेल पाने के कारण इन दिनों मानसिक रूप से परेशान था।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर हत्या है या आत्महत्या, इसकी छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से शव परिजनों को सौंप दिया गया। कांडी के बरवाडीह गांव के समीप सोन नदी के किनारे मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि चाचा बृजराज दुबे ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX