नई दिल्ली। अभी-अभी बड़ी खबर अरुणाचल प्रदेश से आ रही है, जहां चीन के सैनिक बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के बिल्कुल पास आ गए, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया. इस दौरान भारत और चीन के सैनिकों में झड़प हो गई.
आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं हैं. हालंकि दोनों पक्ष तुरंत इलाके से हट गए.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप दैनिक भारत 24 पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं.