मध्य प्रदेश में भयानक हादसा; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्य प्रदेश। दुखद खबर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आयी है, जहां भयानक हादसा हो गया। एक बोलेरो को आगे- पीछे से ट्राले और डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हलात गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक परिवार के हैं। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसपर बुलडोजर चढ़ाया हो।

दरअसल, यह दर्दनाक दुर्घटना मुरैना जिले के नूराबाद थाना इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात 1 बजे हुई। जहां एक परिवार बोलेरो से ग्वालियर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रहा डंपर भी बोलेरो में टक्कर मारते हुए जा घुसा। जिसके कारण बोलेरो बुरी तरह चपटी हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि हालत सीरियस थी इसलिए यहां से सीधे उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया।

यहां बता दें मृतक ग्वालियर जिले के नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने वाले थे। सभी अपने रिश्तेदार के बेटे दीपू को देखने के लिए गए थे। दीपू ने जहर खा लिया, जिसका इलाज ग्वालियर के आरोग्य अस्पताल में चल रहा है।

वहीं मामले की जांच कर रहे नूराबाद थाना प्रभारी विवेक राय ने बताया कि डंपर चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि बोलेरो को एक वाहन ने टक्कर मारी है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्राले और डंपर दोनों ने टक्कर मारी है। सच क्या है यह तो बोलेरो को चलाने वाले चालक भूपेन्द्र गुर्जर के होश में आने के बाद पता चलेगा। उनके सिर में गंभीर चोट है और वो बेसुध हालत में हैं।

मृतकों के नाम

  1. रामपत पुत्र मुरली गुर्जर।
  2. देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह गुर्जर।
  3. भगत पुत्र केदार सिंह गुर्जर।
  4. केशव पुत्र आशाराम गुर्जर।
  5. विद्याराम पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर।