लुगूबुरू घंटाबाड़ी में अंतरराष्‍ट्रीय महोत्‍सव 7 नवंबर से, अफसरों ने तैयारी का लिया जायजा

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया। बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोम गढ स्थल में 7 और 8 नवंबर को‌ संतालियों का दो दिवसीय 22वां अंतरराष्ट्रीय  महोत्सव हो रहा है। इसमें मुख्‍य अतिथि के तौर पर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन हिस्‍सा लेंगे।

महोत्‍सव को लेकर बेरमो अंनुमडल के एसडीएम अंनत कुमार, एसडीपीओ सतीष चन्द्र झा, बीडीओ कपिल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर आशीष खाखा ने बुधवार को स्थल का दौरा कि‍या। तैयारी का जायजा लिया।

एसडीएम कुमार ने व्‍यवस्था में जुडे कर्मचारी और एजेंसियों से कहा कि जिन्‍हें जो जिम्मेवारी दी गयी है, हर हाल में पांच नवंबर तक सभी कार्य ‌पूरी कर ले। उन्होंने लाइटिंग, टेंट, पेयजल, शौचालय, पथ, टेंट सिटी आदि व्‍यवस्था पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

एसडीपीओ झा ने सुरक्षा विधि व्‍यवस्था आदि पर जायजा लेते हुए कहा कि महोत्सव में काफी संख्या मे श्रद्वालु जुटते हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा बहाल करने की बात कही।

लुगूबुरू घंटाबाड़ी धोरोम गढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन ने कहा कि हम सभी महोत्सव का स्वागत करते हैं, पर इसमें धार्मिक बातें होनी चाहिये ना कि सरकारी कार्यक्रम के तहत परिसंपत्त‍ि का वितरण होनी चाहिये।

सोरेन ने कहा कि मंच में शुद्ध रूप से धार्मिक बातें होनी चाहिए। इसपर एसडीएम ने समिति को आश्वस्त किया कि समिति की भावनाओं ‌से उपायुक्त को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी को सहयोग करने की बात कही।

मौके पर ललपनिया के थाना प्रभारी डी दास, महुआटांड के थाना प्रभारी के अलावा पुनायथान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र टुडू, समिति के मिथलेश किस्कू, बहाराम मांझी, नकुल हंसदा, सुखराम हंसदा, सुरेश टुडू, शनिचर मांझी, मदन महतो, आकाश कुमार सहित दोनों समिति के सदस्य‌ उपस्थित थे।