प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज के बाघंबरी मठ पहुंचे और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन किए।
अंतिम दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत जी की मौत से दुखी हूं। इस मामले की अधिकारी जांच कर रहे हैं। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उसे सजा जरूर मिलेगी। पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की है। उनके एक शिष्य आनंद गिरि पर नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल की घटना को लेकर बहुत से साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस की एक टीम, यहां के एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज सभी अधिकारी एकसाथ मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।