शिक्षकों को मैथमेटिक्‍स को ज्वॉयफुल तरीके से पढ़ाने के मिले टिप्‍स

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • फिरायालाल पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा समिति की दो दिनी कार्यशाला

रांची। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्‍वावधान में रांची स्थित फिरायालाल पब्लिक स्कूल में प्रोसपेक्टिव रिसोर्स पर्सन प्रोग्राम (PRP) का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘ज्वॉयफुल मैथमेटिक्स’ था। यह प्रोग्राम 23 और 24 नवंबर को किया गया।

कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन केपीएस संस्थान के एजुकेशन आफफिसर आरएस पाण्डेय और भिलाई स्थित इन्दु आईटी स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव थे। कार्यशाला में  बिहार और झारखंड के 22 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। ये सभी प्रतिभागी अगले साल के लिए सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन बन जाएंगे।

कार्यशाला का शुभारंभ सहोदया रांची के सेक्रेटरी सह टॉरियन वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार, रिसोर्स पर्सन आरएस पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव और फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह सहोदया के ट्रेजर नीरज कुमार सिन्हा ने निकला।

रिसोर्स पर्सन ने विद्यार्थियों को गणित की शिक्षण विधियों को अधिक आकर्षक, मनोरंजक  एवं प्रयोगमूलक बनाने के लिए कई प्रकार के पीपीटी एवं अन्य संसाधनों का प्रयोग कर जानकारी दी। पाण्डेय ने बताया कि आमतौर पर शिक्षक प्रोब्लम साल्विंग पर जोर देते हैं, कॉन्सेप्ट क्लीयर करने पर नहीं। शिक्षकों के कान्सेप्ट क्लियर पर जोर देने की सलाह दी।

ब्लूम टेक्सोनॉमी की अवधारणा को स्पष्ट कर उसे अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने को कहा। आमतौर पर गणित विषय बच्चों के लिए डराने वाला और नीरस विषय माना जाता है, इसपर ध्यान आकर्षित करते हुए संसाधक ने इसे आकर्षक और मनोरंजक बनाने के कई गुर बताए।

प्रतिभागियों ने गणित विषय को पढ़ाने के संदर्भ में कई अभिनव युक्तियां यहां प्रस्तुत की। लेसन प्लान से लेकर गणित विषय में नवाचारों पर की गई चर्चा और प्रश्नोत्तरी से भी कार्यशाला अपने उद्देश्य पर खरी उतरी। कार्यशाला में सीबीएसई के निरीक्षक के रूप में ज्योति प्रसाद की उपस्थिति प्रतिभागियों के लिए उत्साहवर्धक रही।

कार्यशाला के समापन समारोह में सहोदया के को-ऑर्डीनेटर एवं जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना एवं सभी गणमान्य उपस्थिति रही।