रांची। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर सख्ती की है। उन्होंने अंचल अधिकारी सहित अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने की मंजूरी दे दी है। उनके फरार रहने पर कुर्की जब्ती करने का आदेश भी दिया है।
अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री
जामताड़ा की तत्कालीन अंचल अधिकारी श्रीमती हेमा प्रसाद एवं अन्य के विरूद्ध जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना अंतर्गत बुटकेरिया मौजा में अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री किये जाने से संबंधित मिहिजाम थाना (कांड संख्या-47 / 2016, दिनांक-17.06.2016) की जांच चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (धनबाद) आई.आर. संख्या-40/2017 (दुमका), दिनांक-30.11.2017 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है।
जामताड़ा थाना में है मामला दर्ज
मामले में श्रीमती हेमा प्रसाद, तत्कालीन अंचल निरीक्षक इस्माईल टुडू और अन्य के विरुद्ध पीई दर्ज करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। प्रतिवेदन के अनुसार, इस संबंध में जामताड़ा थाना में आईपीसी की धारा 420/406/409/468/471 एवं 120- बी के तहत काण्ड संख्या- 47/16 दर्ज किया गया है।
फरार रहने पर कुर्की जब्ती के निर्देश
प्रतिवेदन से यह स्पष्ट होता है कि इस कांड में सभी नौ प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला सत्य पाते हुए अविलम्ब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। फरार रहने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने और उचित माध्यम से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त करने के लिए प्रतिवेदन समर्पित करने एवं पर्यवेक्षण में लंबित अन्य निर्देशो का अनुपालन करने का निदेश दिया गया है।