रेल मंत्रालय ने 9500 पदों पर नियुक्ति को लेकर जारी की ये जरूरी सूचना

नई दिल्ली देश रोजगार
Spread the love

नई दिल्‍ली। रेलवे में आरपीएफ में कांस्टेबल और एएसआई के 9500 पदों के लिए भर्ती हो रही है। इसकी अधिसूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर रेल मंत्रालय ने जरूरी सूचना जारी की है।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के 9500 पदों पर भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में फर्जी संदेश प्रसारित किया जा रहा है।

मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

मंत्रालय के मुताबिक यह खबर फर्जी है। इसे आवेदक द्वारा नजरअंदाज किया जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की मांगी गई सूचना नहीं दें।