रांची। झारखंड के विभिन्न जिले/इकाई में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक कोटि के पदाधिकारियों ने तबादले के लिए आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में 21 नवंबर को पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक हुई। चर्चा के बाद कई पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इसका आदेश जारी हो गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित एसएसपी/एसपी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब विरमित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
स्थानांतरित पदाधिकारी की कोटि में रिक्ति उपलबध नहीं रहने पर उन्हें समकक्ष कोटि में सामंजित कर पुलिस मुख्यालय को सूचित किया जाए।
ये है आदेश

