अमेरिका। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बड़ा हादसा हो गया। इसमें वो गिरने से बाल-बाल बचे। दरअसल, इंडोनेशिया के बाली में 15-16 नवंबर को चल रहे दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन 2022 का आज समापन हो गया है।
17 वें G20 शिखर सम्मेलन के अंत में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अगले साल होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता सौंपी। पीएम मोदी भी इसको लेकर उत्साहित नज़र आए।
दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के इस G20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) भी शामिल हुए, पर उनके साथ सम्मेलन के आखिरी दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।
सम्मेलन के आखिरी दिन बाली में स्थित मैंग्रोव फॉरेस्ट भ्रमण का एक कार्यक्रम बना, जिसमें कई नेताओं ने हिस्सा लिया। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल थे। इस फॉरेस्ट में भ्रमण के दौरान बाइडन जब सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तो सबसे ऊपर वाली सीढ़ी पर लड़खड़ा गए।
उनके साथ चल रहे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो ने उन्हें संभाला। हालांकि बाइडेन का सीढ़ी पर सिर्फ पैर ही फिसला था, पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है।
बाइडन इसी साल जून में अमेरिका के डेलावेयर राज्य में एक साइकिल राइड के दौरान भी गिर गए थे। अपनी साइकिल को रोकने के बाद बाइडेन अपना संतुलन खो बैठे थे और उससे गिर गए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा शेयर किया गया था।