रांची। ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी कॉउंसिल कोल इंडिया कार्यसमिति की बैठक 4 नवंबर, 2022 को सीएमपीडीआई के कोयल हॉल में हुई। इसकी अध्यक्षता कॉउंसिल के अध्यक्ष गोरेलाल पासवान ने की। इस अवसर पर कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
पासवान ने कहा कि कोल इंडिया में काउंसिल को सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कम्पनियों में अधिक से अधिक सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी अनुषंगी कम्पनियों में जहां बाबा साहेब अम्बेदकर की प्रतिमा नहीं है, वहां प्रतिमा लगाने का अनुरोध किया जाएगा।
बैठक का संचालन महासचिव नंद किशोर मंडलीक ने किया। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान एवं ए विश्वास, कोल इंडिया के काउन्सिल के कोषाध्यक्ष बाबा पुषाम एवं सभी अनुषंगी कम्पनियों के काउन्सिल के अध्यक्ष एवं महासचिव मौजूद थे।
इसके अलावा रत्नाकर राम टेके, एमबी गंगा धरे, किशोर कांत चौधरी, भरत अजय, श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती कुसुम रवि, कामेश्वर रविदास, शैलेन्द्र यादव, सुमन कुमार, ओपी नॉरंग, दिलीप कुमार, अशोक हरिजन एवं राज कुमार राम भी उपस्थित थे। धन्यवाद संयुक्त सचिव मनोज कुर्रे ने किया।