को-ऑपरेटिव बैंक रेल कर्मचारियों को दे रहा 6 लाख का लोन, जल्द लगाएगा एटीएम

झारखंड
Spread the love

धनबाद। धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक ने 69वां ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव दिवस 19 नवंबर, 2022 को धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम धनबाद रेलवे स्टेशन के बगल स्थित द ईस्टर्न रेलवे एम्पलाइज को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ब्रांच में हुआ।

मौके पर उपस्थित वक्‍ताओं ने कहा कि पिछले 100 साल से रेल कर्मचारियों को बैंक हर वक्त सेवा दे रहा है। हर साल की तरह 14 से 20 नवंबर तक बैंक को-ऑपरेटिव दिवस  मनाता है। बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर सौमन दत्ता ने बताया कि 1 नवंबर से बैंक ने रेल कर्मियों को 6 लाख रुपये लोन देना शुरू कर दिया है।

डायरेक्‍टर ने बताया कि जिनका पे स्केल 1800 पे ग्रेड है, उनके लिए नया नियम लागू किया गया। वे बेसिक से 25 गुना लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उनका लोन 6,00,000 हो सकता है।

ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि बैंक द्वारा बहुत जल्द एटीएम लगाने का व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत रेल कर्मियों को आने वाले दिन में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है

कार्यक्रम में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सौम‌‌न दत्ता, संजय कुमार एसएस, संजीव कुमार सीआरएस धनबाद, ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि टीके साहू एके दा, नेताजी सुभाष, जेके साहू, डेलिगेट्स अर्जुन हसदा, उदय कुमार, के राम, अजय कुमार, नंदलाल कुम्हार, एसके गुप्ता, सुधीर कुमार, ब्राच मैनेजर शिल्पा कुमारी, यूडीसी विश्वास प्रसाद, सीआई कौशिक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।