रांची। एनआईपीएम की रांची चैप्टर की सामान्य निकाय बैठक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के परिसर में हुई। इसमें सीसीएल और बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा को पूर्ण बहुमत से अध्यक्ष चुना गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि एचआर कैडर के लोगों को स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके लिए चैप्टर द्वारा हर माह कुछ गतिविधियां की जाएंगी, ताकि वे स्वेच्छा से एनआईपीएम के सदस्य बनने के लिए प्रेरित हों।
मौके पर विभिन्न स्थानों और विभिन्न संस्थाओं में तकनीकी सत्रों पर कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। रांची और आसपास की संस्थाओं के पेशेवर को इसका सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि कोर कमेटी में उन्हें एनआईपीएम के सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए 17 दिसंबर को सीसीएल के न्यू कन्वेंशन हॉल में ‘डीमिस्टिफाइंग द रोल ऑफ एआई इन एचआर’ पर सत्र आयोजित किया जाएगा। एनआईपीएम की रांची चैप्टर के कोषाध्यक्ष रेखा पांडेय ने धन्यवाद किया।