स्‍कूल निर्माण के लिए तेली समाज को दान में मिली 2.50 एकड़ जमीन

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज लोहरदगा की जिला समिति को 2.50 एकड़ जमीन दान में मिली। इस जमीन पर स्‍कूल और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

कॉलेज रोड निवासी अधिवक्‍ता ब्रजकिशोर साहू एवं उनके भाइयों अवध किशोर, प्रमोद प्रसाद एवं विनोद प्रसाद ने अपने पैतृक जमीन मैं से 2.50 एकड़ जमीन विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण के लिए दान दिया। यह मौजा श्रृंग हाथों थाना सेन्हा स्थित खाता संख्या 131 हाल प्लॉट नंबर 552 का हिस्‍सा है।

उक्त जमीन का इकरारनामा जिला अध्यक्ष कैलाश साहू, महासचिव मनोज साहू एवं कोषाध्‍यक्ष रामविलास साहू के नाम किया गया। उक्त कार्यक्रम मैं उपस्थित समाज के सभी लोगों ने जमीन दानदाता भाइयों का आभार जताया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।