बॉलीवुड के इस गाने पर पाकिस्तानी आंटी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, यूजर ने लिखा, ‘शानदार मैम लव यू’, देखें Video

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस वीडियो देख आपके मुंह से निकलेगा इस वाह…सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो बुजुर्ग लोगों के वायरल होते हैं, जिनको देखकर यकीन होता है कि उम्र तो बस एक संख्या होती है. ऐसे लोग दुनिया की फिक्र किए बगैर, अपनी लाइफ पूरे जोश से जीना जानते हैं.

कुछ तो अपने डांस और मस्ती करने के वीडियो बनाकर ऑनलाइन भी शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक आंटी का भी वायरल हुआ है, जिनको मस्ती से डांस करते हुए देखा गया है.

वायरल वीडियो में साजिदा खान नाम की एक महिला को बॉलीवुड के मशहूर गाने “किसी डिस्को में जाएं” पर जोरदार डांस करते हुए दिखाया गया है.

ये गाना फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” का है, जो गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया है. महिला को इस गाने पर बढ़िया डांस करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.

वीडियो में महिला को सलवार सूट पहने और शॉल लपेटे, आंखों पर चश्मा लगाकर डांस करते देखा जा सकता है. महिला को अपने घर के बाहर एक खूबसूरत गार्डन में डांस करते देखा जा सकता है.

बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए महिला को क्यूट एक्सप्रेशन देते हुए वीडियो में नोटिस किया जा सकता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो 211k से अधिक व्यूज और 12k लाइक्स के साथ वायरल हो गया है.

इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, “किस किस को डिस्को जाना है.” यूजर्स महिला के डांस से बहुत प्रभावित दिखे. एक यूजर ने कमेंट किया, “wow, सुपररर्रर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शानदार मैम लव यू.”