जेल से वापस आने पर गाजे-बाजे के साथ स्‍वागत हुआ मुखिया प्रतिनिधि का

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। गरीबों की हक की लड़ाई के लिए अगर मुझे हजार बार भी जेल जाना पड़े तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा। उक्त बातें जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने 170 दिन बाद जेल से वापस आने के बाद कही। रविवार को मझिआंव-सुंडीपुर मुख्य सड़क स्थित मोखापी मोड़ पर पंचायत के सैकड़ों लोगों ने नीरज सिंह को गाजे-बाजे के साथ किया। नीरज सिंह को पुलिस ने एक मामले में बीते 5 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उन्‍हें न्यायालय से 21 अक्टूबर को बेल मिला।

जब नीरज सिंह 2 बजे मोखापी मोड़ पहुंचे, तब लोगों ने फूल माला व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। लोगों का धन्यवाद करते हुए नीरज ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था। कांडी पुलिस एक साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार कर जेल भेजी थी। मैं पंचायत की जनता के साथ हूं। गरीबों की हक की लड़ाई के लिए अगर मुझे हजार बार भी जेल जाना पड़ेगा तो मैं पीछे नही रहूंगा। नीरज सिंह ने समर्थकों के साथ पंचायत के सभी देव स्थलों में जाकर माथा टेका। सभी गांवों में जाकर लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

मुखिया प्रतिनिधि का स्वागत करने वालों में रानाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा दास, कपिलदेव मेहता, नंदू मेहता, तपेश्वर राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमेर मेहता, उप मुखिया प्रतिनिधि अनित द्विवेदी, रामजन्म राम, श्रवण साव, बलमत राम, अजय ठाकुर, राम प्रवेश मांझी, जवाहर चौधरी, नगीना सिंह, पंसा पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र पासवान, रामु पासवान, मुनेश्वर पासवान सहित अन्‍य शामिल थे।