सुकर पासी मेमोरियल डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट : खाजाटोल टीम विजेता

झारखंड खेल
Spread the love

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना अंतर्गत फतहा पंचायत के डोंगोडीह स्थित चरघरा खेल मैदान में रविवार को स्वर्गीय सुकर पासी मेमोरियल डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन मैच में खाजाटोल टीम ने टीचर टीम चरघरा को एक गोल से पराजित किया।

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि फतहा पंचायत मुखिया रसिदन खातून, विशिष्ट अतिथि हीरो शोरूम मंडरो के प्रोपराइटर राजेश गोप, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, समाजसेवी चंचला देवी ने किया। राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि विश्व का सबसे लोकप्रिय व सर्वाधिक देश में खेला जानेवाला खेल फुटबॉल है। प्रतियोगिता से फिटनेस बनी रहती है। सद्भाव का संचार होता है। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।

नवयुवक कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर चौधरी, उपाध्यक्ष इनामुल अंसारी, सचिव दिल मोहम्मद अंसारी, उप सचिव श्यामदेव महथा, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र रविदास, डॉ कलीम अंसारी,योगेश्वर महथा, तेजनारायण महथा, बिनोद चौधरी, रामचंद्र चौधरी, बालेश्वर चौधरी, प्रवीण चौधरी, धीरेंद्र चौधरी, रामस्वरूप चौधरी, बहादुर चौधरी, सुरेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, शंभू महथा, अर्जुन महथा सहित अन्‍य आयोजन में भूमिका निभा रहे हैं।

निर्णायक की भूमिका पीटर मुर्मू, कमेंट्री मो मनौवर अंसारी और योगेश पांडेय ने किया। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।