रांची। कोविड टीकाकरण की तैयारियों एवं गाइडलाइन को लेकर दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 11 एवं 12 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को प्रधान स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और एनएचएम के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने किया।
कार्यशाला में जिला स्तर के स्वास्थ्यकर्मी एवं पदाधिकारियों-सिविल सर्जन, जिला आरसीएस अधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कोल्ड चैन हैंडलर्स, जिला/शहरी हेल्थ मैनेजर्स, हॉस्पीटल प्रबंधक, अस्पतालों के उपाधीक्षक, नर्सिंग कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों आदि ने भाग लिया। इनके अलावा यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईपीई ग्लोबल, टीआरआईएफ तथा यूएनडीपी के प्रतिनिधियों ने भी इसमें हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोविड टीकाकरण संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान वैक्सीन एवं कोल्ड चेन प्रबंधन, टीकाकरण एवं प्रतिकूलता प्रबंधन, निगरानी एवं पर्यवेक्षण, टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संचार माध्यमों का उपयोग, सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान एवं जागरुकता, अंर्तविभागीय समन्वय, सुरक्षित टीकाकरण और अपशिष्ट निपटान प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को झारखंड स्वास्थ्य विभाग के डॉ एके प्रसाद, उपनिदेशक डॉ अमर मिश्रा, यूनिसेफ की संचार अधिकारी आस्था अलंग, यूनिसेफ के कम्यूनिकेशन फॉर डेवलपमेंट के निदेशक दानिश खान, यूनिसेफ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वनेश माथुर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अमरेंद्र एवं डॉ अनूब और यूएनडीपी के डॉ प्रेम कमल ने भी संबोधित किया।