सैयामी खेर और प्रतीक गांधी ने ‘अग्नि’ की शूटिंग पूरी की

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। सैयामी खेर की अगली फिल्म राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित अग्निशामकों पर आधारित है। फिल्म में सैयामी के साथ प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त में मुंबई में शुरू हुई थी।

लगभग दो महीने के शेड्यूल के बाद फिल्म की शुटिंग मुंबई में समाप्त हो गई है। सैयामी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर्स और निर्देशक के साथ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘अग्नि की शूटिंग समाप्त हो गई। मुझे किसी फिल्म की शूटिंग समाप्त करने का अहसास कभी पसंद नहीं है। खासतौर पर तब जब आप समान विचारधारा वाले लोगों के समूह के साथ काम करते हैं और जिनके साथ सेट पर बहुत मजा आता है।‘

इसके अलावा सैयामी की अगली फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ है। वह आर बाल्की निदर्शित ‘घूमर’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अश्विनी अय्यर तिवारी की पहली डिजिटल सीरीज ‘फाडू’ में नजर आएंगी। अनुराग कश्यप के नेस्ट प्रोडक्शन में गुलशन देवैया के साथ और ताहिरा कश्यप के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए में दिखाई देंगी।