जम्मू। अभी-अभी बड़ी खबर जम्मू- कश्मीर के शोपियां से आ रही है, जहां आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है, इसमें UP के दो मजदूरों की मौत हो गई है.
यहां बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना (Army) का एक्शन जारी है. वहीं सीमा पार से आए आतंकी भी लगातार मजदूरों को अपना निशाना बना रहा है.
इस बीच शोपियां में हुए आतंकवादी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों की मौत हो गई है. ये दोनों यूपी के कन्नौज जिले के निवासी थे. वहीं कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी कर एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है.
कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि, ‘आतंकवादियों ने हरमन में हथगोला फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. दोनों कन्नौज के रहने वाले थे. फिलहाल, सेना ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली है.’
महानिदेशक (एडीजीपी), कश्मीर, विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘शोपियां पुलिस ने हमले में शामिल एक आतंकी गिरफ्तार कर लिया है. ये आतंकी शख्स प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा इमरान बशीर गनी का हाइब्रिड आतंकवादी है.
इससे पूछताछ कर अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि, आगे की जांच और छापेमारी चल रही है.