विवेक चौबे
गढ़वा। राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, कांडी का सम्पूर्ण प्रभार पीजीटी टीचर विद्यानी बाखला को दिया गया है। जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ये यह आदेश जारी किया।
डीईओ द्वारा वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को विद्यालय के शैक्षणिक माहौल प्रभावित करने के आरोप में उक्त कदम उठाया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से अरविंद कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद से मुक्त कर दिया गया।
उनके स्थान पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पीजीटी शिक्षक विद्यानी बाखला को बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक अरविंद कुमार के विरुद्ध जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा लगातार लिखित शिकायत पत्र मिल रही थी। उन्होंने 24 घंटा के भीतर उक्त विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार विद्यानी बाखला को सौंपने का निर्देश दिया है।