FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आया पाकिस्तान, भारत ने दी ये तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा। वैश्विक मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाली ईकाई फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की पेरिस में दो दिवसीय बैठक हुई।

जैसा कि पहले ही उम्मीद जतायी जा रही थी पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान इस सूची से बाहर आने में सफल रहा।

वहीं पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर किए जाने को लेकर भारत की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये आतंकवाद से लड़ाई में एक काला धब्बा है।

बता दें कि पिछले महीने ही पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया था कि एफएटीएफ की तकनीकी टीम ने इस्लामाबाद का “सफल” दौरा किया था। जिसके बाद से ही अक्टूबर में मूल्यांकन प्रक्रिया के “तार्किक निष्कर्ष” की उम्मीद पाकिस्तान की तरफ से जताई जा रही थी।