सांसद का डीजीपी को पत्र, हर पुलिसकर्मी व अधिकारी के लिए अनिवार्य हो वर्दी

झारखंड
Spread the love

रांची। अभी 1 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नेशन 1 यूनिफार्म का विचार देने के बाद रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा को पत्र लिखा है।  पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री का एक उत्तम विचार है ताकि पूरे राष्ट्र की पुलिसिंग सामान हो सके।

सांसद ने कहा है कि वर्तमान में रांची सहित पूरे झारखंड की स्थिति ऐसी है कि पुलिसकर्मी, कई पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी वर्दी में नहीं दिखते। थाना के मुंशी तक वर्दी में नहीं दिखते, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सांसद ने कहा है कि मेरा सुझाव है कि झारखंड में हर थाने, जिला के पुलिस पदाधिकारियों के लिए वर्दी अनिवार्य की जाए। इससे एक सकारात्मक संदेश समाज में जाएगा। पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होगा।

असामाजिक तत्व और अपराधियों में पुलिस का डर पैदा होगा। वर्दी पुलिस की शान होती है, आम लोगों के बीच पुलिस की पहचान हो सके, इस उद्देश्य से भी वर्दी का उपयोग महत्वपूर्ण है।

सांसद ने इस सुझाव को अमल करने की दिशा में निर्देश जारी करने को कहा है, ताकि राज्य के हर पुलिस अधिकारी अपने कार्य के दौरान पूरी वर्दी में मौजूद हो। समाज को सकारात्मक संदेश मिल सके।