प्राथमिक शिक्षा निदेशक को मिला अतिरिक्‍त कार्य

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को अतिरिक्‍त कार्य सौंपा गया है। उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य सचिव के समक्ष योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए झारखंड सरकार द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों के ससमय निष्पादन एवं कई स्तरों पर अनुश्रवण एवं समीक्षा की आवश्यकता को देखते हुए भुवनेश प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है।

सिंह को स्‍वास्‍थ्‍य सचिव के समक्ष योगदान देने का निर्देश दिया गया है। वहां वे संपूर्ण राज्य में होम आइसोलेशन से संबंधित कार्यों के अनुवीक्षण और तत्सम्बन्धी अग्रतर निर्देश प्राप्त करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।