रांची। एमईसीएल के निदेशक (तकनीकी) सीएमपीडीआई के चीफ मैनेजर बने। उन्होंने इस पद की रेस में अन्य कंपनी के सीनियर जेनरल मैनेजर रैंक तक के अधिकारी को पीछे छोड़ दिया। आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे।
एमईसीएल के निदेशक (तकनीकी) के पद के लिए 21 अक्टूबर को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू लिया था। बोर्ड ने इस पद के लिए सीएमपीडीआई के चीफ मैनेजर पंकज पांडेय के नाम की अनुशंसा की। वह वर्तमान में कंपनी के रांची स्थित मुख्यालय में डीटी (पीएंडपी) के तकनीकी सचिव हैं।
इंटरव्यू में पंकज पांडेय सहित एनएमडीसी के डिप्टी जेनरल मैनेजर अभिजीत मुखर्जी, नालको के जेनरल मैनेजर पुरुषोत्तम महंता और लिग्नाइट माइंस के सीनियर जेनरल मैनेजर धनंजय कुमार भी शामिल हुए थे।