जोन स्तरीय प्रतियोगिता का खुज्जी विधायक ने किया शुभारंभ

अन्य राज्य देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया विकासखंड में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के आयोजन जारी है। विधायक श्रीमती छन्नी  साहू ने ग्राम बोईरडीह और चिरचारीखुर्द पहुंचकर जोन स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों के उत्थान और प्रसार हेतु शुरु की गई इस प्रतियोगिता से युवाओं और बच्चों में सकारात्मकता का संचार हो रहा है।

ग्राम के वरिष्ठों व अन्य अतिथियों के साथ श्रीमती साहू ने जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। यहां विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए। विधायक ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, मजबूत मानसिक विकास का स्त्रोत है खेल। इसका फायदा हर वर्ग के लोगों को उठाना चाहिए।

इस दौरान सरपंच बेदेश्वरी साहू, जनपद सदस्य विपिन यादव, चोवाराम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, ग्राम पटेल संतोष सिन्हा, भारत साहू, संजय सिन्हा, ललित साहू, महासिंग नेताम, पंच समयलाल, कुशल मंडावी, रुपसिंग सिन्हा, सचिव बिहारी लाल, सचिव निर्भय यादव, सियाराम सिन्हा, चेतन प्रसाद दुबे, सुफल सोरी, छगन नेताम सहित अन्य ग्रामों के नागरिक मौजूद थे।

इसी तरह ग्राम चिरचारी खुर्द में भी जोन स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यहां ग्रामीणों ने विधायक के सामने कुछ मांगे भी रखीं जिन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन विधायक ने दिया है। अलग-अलग ग्रामों से विजयी होकर आए प्रतियोगियों ने यहां खेल में हिस्सा लिया।

इस दौरान चिरचारी खुर्द सरपंच श्रीमती चित्ररेखा साहू, कामता प्रसाद, भागवत लाल साहू, भेदनलाल साहू, राजेन्द्र कुमार, ईमन सिन्हा, पंच त्रिवेणी साहू, सविता साहू, देवीबाई सोनी, शिवलाल निषाद, कृष्ण कुमार साहू, सचिव रेखचंद यादव, शोभाराम साहू, विमल बोरकर, धर्मेंद्र साहू, थानसिंग साहू, गैंदलाल मालेकर, अंकल साहू, देबीलाल साहू सहित अन्य मौजूद थे।