तेलंगाना। सत्ता में बने रहने के लिए लोक लुभावन वादे, फ्री की रेवड़ी के अलावे लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। ताजा उदाहरण तेलंगाना का है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करने से पहले विवादों के घेरे में आ गई हैं। वारंगल में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता राजनाला श्रीहरि ने स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटे।
मौके पर लोगों को बांटने के लिए भारी मात्रा में शराब और मुर्गा रखे हुए हैं। इसके जरिये लोगों को लुभाने की कोशिश की गई।
एक वीडियो में श्रीहरि अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटते नजर आ रहे हैं। वहां पर टीआरएस प्रमुख केसीआर और उनके बेटे और मंत्री के टी रामाराव के बड़े कटआउट भी हैं, जहां श्रीहरि मुर्गा और शराब की बोतलें बांट रहे हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव (KCR) बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी का एलान कर सकते हैं। इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बीच टीआरएस नेता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
नई पार्टी का एलान अभी नहीं हुआ है। इससे पहले भी टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल में स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटते नजर आए थे।