नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अग्निपथ योजना में चार साल पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और असम राइफ़ल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय किया है। सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया है जब बिहार में सेना की नई भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ अगले ही दिन युवक सड़कों पर उतर आए।
मंगलवार को भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों ने सेना में छोटी अवधि की नियुक्तियों को लेकर ‘अग्निपथ’ नीति की घोषणा की थी। गृह मंत्रालय ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी और स्वागत योग्य निर्णय बताया है।