जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बने देश के नए CJI, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति, इतने दिनों का होगा कार्यकाल

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस धनंजय डीवाई चंद्रचूड़ को देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है. जस्टिस चंद्रचूड़ वर्तमान CJI यूयू ललित की जगह लेंगे.

वह 9 नवंबर को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मौजूदा सीजेआई उदय उमेश ललित के 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर सेवानिवृत्त हो जाने के एक दिन बाद 9 नवंबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे.

सीजेईई यूयू ललित का 74 दिनों का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो रहा है. यहां बता दें कि CJI के पद पर जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल 2 साल का होगा. वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.