अरविंद अग्रवाल
पलामू। पुलिस ने जिले के छत्तरपुर से देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव के समीप से गुरुवार को हुई। उसके पास देसी कट्टा के साथ 3 जिंदा कारतूस भी थे। युवक की पहचान छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी अवधेश राम के पुत्र विकाश कुमार के रूप में की गई।
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक बाइक से छत्तरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव में घूम रहा था। इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर युवक भागने लगा। गश्ती दल में शामिल थाना प्रभारी शेखर कुमार, आरक्षी उमर हुसैन, अख्तर अंसारी, सच्चिदा कुमार पासवान, विपुल कुमार और पुलिस बलों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा।
पुलिस ने युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली। युवक के पास से एक देसी कट्टा, 3 कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। देसी कट्टा, 3 कारतूस और बाइक जब्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।