हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। यूथ कांग्रेस के चुनाव में हिमानी वासनिक ने भारी मतों से जीत दर्ज की। हिमानी वासनिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक की सुपुत्री है।
हिमानी ने हिदायत तुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर से बीए, एएलएलबी ओनर्स की शिक्षा पाकर सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील स्व. श्रीराम जेठमलानी के सानिध्य में उनकी टीम के साथ प्रैक्टिस की है। वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए दिग्विजय सिंह और मुकुल वासनिक इंटरव्यू लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पूर्णकालिक यात्रा में शामिल किया।
हिमानी अच्छी वक्ता है। गायन के क्षेत्र में अपनी माता छत्तीसगढ़ की गायिका श्रीमती कविता वासनिक की लोक परंपरा को अपनी आवाज के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
हिमानी प्रदेश यूथ कांग्रेस की सचिव होने के साथ-साथ युवा कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भी रही है। उनके सभी मित्रों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।