मासिक गुरु गोष्‍ठी में बोले डीएसई, चावल उठाव की समस्या का शीघ्र होगा निराकरण

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची जिले के कांके प्रखंड में मासिक गुरु गोष्ठी 10 अक्‍टूबर को हुई। इसकी अध्यक्षता रांची जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार ने की। उन्‍होंने विद्यालय एवं शिक्षक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसमें प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, सीआरपी, बीआरपी, बीपीओ एवं बीईओ उपस्थित हुए।

आकाश कुमार ने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाना, इंस्पायर अवार्ड में बच्चों का नामांकना, छात्रवृत्ति के लिए वांछित रिपोर्ट, बच्चों का शत-प्रतिशत खाता खुलवाना, बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना, मासिक गुरु गोष्ठी का समय अपराह्रन 1 बजे निर्धारित करते हुए सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में रंग रोगन का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।

छात्रों को समय पर पोशाक उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रभारी को दिया गया। विद्यालय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि‍ सभी शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए यूं ही विभागीय कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहे।

सभी प्रभारी को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि‍ रसोइयों का सत्यापन कर प्रतिवेदन बीआरसी को उपलब्ध करा दें। चावल उठाव से संबंधित समस्या का निराकरण भी अभिलंब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक आदर्श हैं। अपने कार्य से विद्यालय, गांव, समाज को अपने कार्य से नई पहचान बनाएं। ऐसा छाप छोड़े कि आना वाला समय आपको जीवन भर लोग याद करते रहें।

इससे पूर्व मासिक गोष्ठी में जिला शिक्षा अधीक्षक का स्वागत झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्‍य प्रवक्‍ता नसीम अहमद एवं कांके बीईईओ ने शॉल एवं डायरी प्रदान कर किया।

मौके पर बीईइओ सुरेश चौधरी, बीपीओ मंजुला विलुंग, बीआरपी कृष्णा प्रसाद, संजय कुमार, आनंद लाल, डॉ यासमीन जहां, सविता मिंज, विभा कुमार, सुमंत लाल, मनीष कुमार, जमील अख्तर, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे।