- मुख्यमंत्री निवास में किया जाएगा सम्मानित
हेमंत वर्मा
अंबागढ़ चौकी (छत्तीसगढ़)। शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराने वाली गांव की बालिकाएं हेलीकॉप्टर में उड़ेगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं के टॉपरों को 8 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा। वहीं, 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास में एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
इस कड़ी में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के नगर अंबागढ़ चौकी में स्थित संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल की एक आदिवासी बालिका यामिनी कुंजाम ने 10वीं में प्रदेश में 6वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संस्कार स्कूल और पालक को हेलीकॉप्टर में बालिका की सैर के लिए सहमति पत्र भी जारी कर दिया गया।
अब 8 अक्टूबर को वनांचल क्षेत्र की बालिका और संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा यामिनी कुंजाम हेलीकॉप्टर की सैर करेगी।
इस स्कूल ने वर्ष 2017-18 में भी छत्तीसगढ़ की टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बनाया। 12वीं में आस्था लाटा 7वीं स्थान पर रही।
आदिवासी समाज के अंगद सलामे ने संस्था और गुरुजनों को बधाई दी। यामिनी कुंजाम को बधाई देते हए कहा कि उसने आदिवासी समाज का सर ऊंचा किया है।
संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल पालक संघ के अध्यक्ष हरदीप छाबड़ा ने स्कूल की बड़ी उपलब्धि पर यामिनी कुंजाम और शाला परिवार को बधाई दी।
संस्कार स्कूल की बालिका की इस बड़ी उपलब्धि पर संस्था के प्रमुख दुर्गेश कुंभकार को नगर के लोगो ने बधाई दी। शिक्षा के क्षेत्र में नगर का नाम बड़े ओहदे पर पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया।