BIG News : चुनाव आयोग ने फ्रीज किया शिवसेना का सिंबल, जानें आगे

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई। बड़ी खबर महाराष्ट्र से आयी है। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना के सिंबल को लेकर फिलहाल विवाद थमने की उम्मीद है।

चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों को शिवसेना के चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ का प्रयोग करने पर रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग ने यह फैसला होने के वाले उपचुनाव को लेकर लिया है।

अब उद्धव या एकनाथ शिंदे दोनों में से कोई भी गुट धनुष और तीर को लेकर चुनावी मैदान में प्रत्याशी नहीं उतार सकेगा।

शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे गुट ने दावा किया था। शिंदे गुट ने यह निशान चुनाव में इस्तेमाल करने की इजाजत निर्वाचन आयोग से मांगी थी, इस पर आयोग ने शिवसेना के उद्वव ठाकरे गुट को से जवाब मांगा था।

देर शाम को चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया कि शिंदे और उद्धव दोनों गुट को शिवसेना के तीर-कमान वाले सिंबल का प्रयोग करने की रोक है।