विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने भंग की अपनी गुजरात इकाई, जानें वजह

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपनी गुजरात यूनिट को भंग कर दिया है। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी नेताओं को दायित्व मुक्त कर दिया है। सारे मोर्चे भी भंग कर दिए गए हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए नई लीडरशिप और नए नेताओं की टीम लाई जाएगी। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी संगठन का पुनर्गठन कर कुछ ऐसे नेताओं को शामिल करना चाहती है, जिन्हें चेहरे के तौर पर पेश किया जा सके। पार्टी ने गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी शुरू की है।