दुमका गैस टैंकर विस्फोट के 4 मरीजों को इलाज के लिए किया जाएगा रेफर

झारखंड
Spread the love

  • रिम्स के चिकित्सक पहुंचे फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, इलाज का लिया जायजा

दुमका। गैस टैंकर विस्फोट कांड के मरीजों का चल रहे इलाज का जायजा लेने रांची से चिकित्सकों की एक टीम फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। मरीजों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे इलाज को संतोषप्रद बताया। मरीजों को खतरे से बाहर कहा।

क्या है पूरा मामला

दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव में चार दिन पूर्व एक गैस टैंकर विस्फोट में आसपास के कई ग्रामीण घायल हुए थे। आग से झुलसे सभी लोगों को स्थानीय सरैयाहाट के सीएचसी और अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से तीन को दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है। स्‍थानीय अस्‍पताल में इलाज करा रहे 17 मरीज अचानक शनिवार की रात अपने घर लौट गए थे। वे यह कहते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आ गए कि उनके शरीर में आग की वजह से जहां घाव हो गया था, उसमें काफी जलन हो रही है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हुई तो उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए यह ट्वीट किया कि रांची रिम्स से चिकित्सकों की टीम दुमका जाएगी। अग्निकांड के पीड़ित मरीजों के इलाज का जायजा लेगी।

सभी मरीजों की जांच की

रिम्स के तीन डॉक्टर हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंचे। वहां से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल आकर जले हुए मरीजों के चल रहे इलाज का जायजा लिया। इन्होंने अपने स्तर से बारी-बारी से मरीजों की जांच की। इस टीम में सर्जन डॉ गौरव, क्रिटिकल केयर के डॉ वरुण और प्लास्टिक सर्जन डॉ विक्रांत रंजन थे।

ये कहा रिम्स चिकित्सकों ने

मरीजों का निरीक्षण के बाद रिम्स के तीनों चिकित्सक डॉ कुमार गौरव, डॉ वरुण और डॉ विक्रांत रंजन ने अब तक चले इलाज को संतोषप्रद बताया। उन्होंने कहा कि इन्हें जो भी दवा दी गई या जिस तरह से यहां इलाज किया गया वह सटीक है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है। इस 20 मरीजों में 4 ऐसे मरीज हैं जिन्हें हम लोग रांची के लिए रेफर कर रहे हैं, ताकि उन्हें और बेहतर इलाज मिल सके।

मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय

इलाजरत मरीजों ने सरकार की इस पहल पर बोली को बेहतर बताया। कहा कि हादसे के शिकार लोगों को बेहतर इलाज मिल सके इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो संज्ञान लिया वह काफी सराहनीय है।