रांची। लुम्पी वायरस से गायों को बचाने के लिए रांची गौशाला न्यास समिति द्वारा टीका लगाने की व्यवस्था की गई। समिति के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार और सचिव प्रदीप राजगड़िया ने बताया कि अब तक 626 गायों का टीकाकरण किया गया है। गौशाला में बाकी बची 400 गायों को भी टीका लगाने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
