जिला स्वास्थ्य सोसाइटी में वैकेंसी, वेतन 34 हजार, योग्‍यता 10वीं पास भी

झारखंड रोजगार
Spread the love

जामताड़ा। झारखंड की जामताड़ा जिला स्वास्थ्य सोसाइटी (DHS जामताड़ा) द्वारा विभिन्‍न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसका वेतनमान 34 हजार रुपये तक है। इसमें 10वीं पास भी अप्‍लाई कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक जिला स्वास्थ्य सोसाइटी स्टाफ नर्स, ब्लॉक डेटा मैनेजर, फार्मासिस्ट और अन्य रिक्त पदों पर भर्ती कर रही है। इसके लिए पात्र उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित कि‍ए गए हैं।

पद की संख्या 74 है। पद के ह‍िसाब से चयनित आवेदकों को प्रति माह 11,500 से 34,729 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा।

इन पदों के लिए शैक्षिणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, GNM, BE/B.Tech, स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा, M.Phil (प्रासंगिक अनुशासन) है।

आवेदकों की उम्र सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चुने गये आवेदकों को जामताड़ा जिले में ही काम करना होगा।

सामान्य और OBC उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्‍क 400 रुपये है। SC / ST उम्मीदवार के लिए यह 200 रुपये है।

आवेदन ऑफलाइन करना होगा। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 17 सितम्बर, 2022 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2022 है।