रांची। झारखंड सरकार ने कई आईएएस (IAS) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक गृह विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर को प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह 2008 बैच के अधिकारी है।
भू अर्जन निदेशक उमा शंकर सिंह को राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह 2009 बैच के अधिकारी हैं।
जानकारी हो दिलीप कुमार टोप्पो के 31 जुलाई को रिटायर होने के बाद से प्राथमिक शिक्षा निदेशक का पद रिक्त था। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा था।