संत जेवियर्स कॉलेज में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित संत जेवियर्स कॉलेज के शिक्षा विभाग में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया l इस अवसर पर शिक्षा विभाग के छात्रों ने अनेक मनमोहक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ फादर फ्लोरेंस पूर्ति‍ ने मुख्य अतिथि हिन्‍दी विभाग के अध्‍यक्ष डॉ जयप्रकाश पांडेय और विशिष्‍ट अतिथि कॉलेज के रेक्‍टर डॉ फादर अलेक्सियुस एक्का का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ जेपी पांडेय ने एक शिक्षक के महत्व को बताते हुए शिक्षा एवं विद्या का अंतर समझाया।

विशिष्ट अतिथि ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। उनके गुणों को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने मदर टेरेसा का भी जिक्र किया। उनके जैसा छात्रों को दयावान बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में डॉ अनुप‌मा भार्गव, डॉ नन्दिता पांडे‌य, डॉ नीलिमा ज्योत्सना, प्रो कविता तोपनो, प्रो सुधाशु कुजूर, प्रो सुधारानी खलखो, प्रो जगबन्धु महतो, प्रो विक्रम बहादुर नाग, प्रो पंकज कुमार, प्रो अंकिता बासु, प्रो अजित मेलगान्डी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रुमा भट्टाचार्य की अगुवाई में हुआ।