भोपाल। बच्चे स्कूल जा रहे थे। बीच रास्ते में गाड़ी बंद हो गई। वैन के ड्राइवर को समझ में नहीं आया कि वे क्या करें। बच्चों को कैसे स्कूल पहुंचाएं।
यह घटना इंदौर के किला मैदान रोड की है। अचानक स्कूल वैन बंद हुई तो दो जुझारु युवा वहां पहुंचे। उन्होंने ठानी कि स्कूल वैन बंद हो तो भी बच्चे तो स्कूल जाकर ही रहेंगे।
इसके बाद युवाओं ने मोटरसाइकिल से दम लगाकर वैन को स्कूल पहुंचा दिया। यह सिलसिला लंबा चला।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवाओं के इस काम की सराहना काफी लोग कर रहे हैं।
हालांकि इसमें सावधानी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं।