तूफान ‘जवाद’ से लड़ने की तैयारी : आंध्र के 3 जिलों से निकाले गए 54 हजार लोग

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बना तूफान ‘जवाद’ ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों से टकराने वाला है। इसे देखते हुए आंध्र के 3 जिलों विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम के निचले इलाकों से करीब 54 हजार लोगों को निकाला लिया गया है।

तीनों जिलों में एनडीआरएफ की 11, 6 तटरक्षक बल, 10 समुद्री पुलिस दल तैनात किए गए हैं। ओडिशा में कुल 247 टीमें तैनात हैं। ज्यादातर जिलों में लोग घरों से बाहर आने के लिए तैयार नहीं हैं। जवाद के रविवार सुबह ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटवर्ती इलाकों से टकराने की आशंका है। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।