गोवा। अभी-अभी बड़ी खबर गोवा से आ रही है। राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
गोवा में 11 विधायकों वाली पार्टी कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोर का झटका दिया है। उसके 8 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है।
सीएम प्रमोद सावंत की उपस्थिति में कांग्रेस के 8 विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है। इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे।
आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें। दैनिक भारत 24 आपको रखे खबरों से आगे।