अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, एक क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट

झारखंड अपराध
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए पुलिस सदैव ततपर है। इलाके में कानून-व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए पुलिस कई मोर्चे पर काम कर रही है। इस क्रम में अवैध शराब निर्माण करने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। रविवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सुंडिपुर, नारायणपुर व बनकट गांव में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध 10-12 घरों में छापेमारी की। सुंडिपुर गांव में जहां छापेमारी की गई, उनमें लालमुनि चौधरी, रमेश चौधरी, सागर साव, जुगनी राम, मुखदेव चौधरी सहित अन्य लोगों का भी नाम शामिल है।

इस संबंध में थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग एक क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वाले कारोबारी अपना कारोबार बंद कर दें, वरना उन्‍हें बख्शा नहीं जाएगा।