प्रशांत अंबष्ठ
कथारा (बोकारो)। महाराष्ट्र पुणे में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक किया गया। इसमें बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी भी शामिल हुई। उन्होंने दामोदर नदी की स्वच्छता को लेकर अपनी बात रखी।
प्रमुख ने केंद्र सरकार के पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि दामोदर-कोनार झारखंड के साथ-साथ पूरे बेरमो की लाइफ लाइन है। हालांकि नदी में डीवीसी और सीसीएल की कॉलोनियों के बड़े बड़े नालों का गंदा पानी सीधे जाता है, जिससे नदी प्रदूषित होती है।
प्रमुख ने बताया कि नदी के पानी का उपयोग आसपास के क्षेत्र के लोग पीने के लिए करते हैं। इसलिए कॉलोनी के पानी को एक ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर गंदे पानी को साफ करने की बात कही। अधिकारियों ने सारी बातों को कलमबद्ध किया।
प्रमुख ने बताया कि समाजसेवी अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गांव का अवलोकन भी किया। पाया कि वहां के ग्रामीण भी स्वच्छता के प्रति काफी जागरूक हैं। तभी गांव में एक तिनका तक सड़क पर नहीं दिखता।
प्रमुख ने बताया कि सभी ने अन्ना हजारे से गांव को स्वच्छ रखने और सामंजस्य बनाकर जनहित कार्य करने के बारे में जाना। अन्ना हजारे ने झारखंड से आए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पगड़ी पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
प्रमुख ने कहा कि कार्यशाला में भाग लेने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। बेरमो प्रखंड की सभी पंचायतों में जल संग्रह, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बोकारो स्वच्छता में पीछे है। इसके लिए प्रशासन सहित आमजन को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।