पटना। नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां बिना परीक्षा दिये आप नौकरी पा सकते हैं।
BPSC की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए 208 पदों पर बहाली निकाली गयी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो गयी है। आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है कि BPSC विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की जरूरत है। इसका Official Notification यहां देखा जा सकता है।
आयोग के द्वारा मांगे गए आवेदन में अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी अनिवार्य है। हालांकि डिस्टेंस और ओपन विवि से पास विद्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
इसके साथ ही, अभ्यर्थी की उम्र 22 उम्र से 65 उम्र के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के शैक्षणिक रिकार्ड के आधार पर वेटेज बनाया जाएगा। इसके आधार पर बहाली ली जाएगी। आयोग के द्वारा निकाली गयी बहाली में 208 में से 83 पद आनाक्षित हैं। वहीं महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत पद आरक्षित हैं।
BPSC की ओर से निकाली गयी बहाली के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है। इसके लिए सामान्य कोटी, ओबीसी और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750/- रुपये जमा करने होंगे।
वहीं एससी, एसटी, और हैंडीकैप अभ्यर्थियों को केवल 200/- रुपये आवेदन के लिए देने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवार जो बिहार की निवासी हैं, उन्हें आवेदन के लिए 200 रुपये शुल्क के रूप में देना होगा।